60 बच्चो का हुआ कैम्पस सलेक्शन

गाजीपुर । सदर कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज स्थित माया एचआर सलूशन प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार को लखनऊ से आई SBI CARD में इनाव सोर्स और इक्यूब्स प्रा.लि. द्वारा कैंपस सलेक्शन किया गया इसमें करीब 148 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें लिखित और साक्षात्कार के माध्यम से 60 बच्चो का चयन कर नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर माया ग्रुप के निदेशक रुद्र शर्मा , विवेक तिवारी, आनंद कुमार, सुरेंद्र, सूरज,प्रियंका व आदित्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Check Link

Check Link

Coming Soon